Malaysia Tour February 10to13-2020

दोस्तों,Rockingggg👊💥 Renatussss👊💥
कंपनी के पहले हाफ इयरली फॉरेन टूर में क्वालीफाई होने वाले मेरी टीम के जांबाज़ योद्धाओं को मेरी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं व बधाइयां, मेरी टीम से जिन 10 लोगों ने क्वालीफाई किया है उनके नाम हैं- श्री अभिजीत डे बिलासपुर, श्री आशीष झा रायपुर, श्री अफरोज अंसारी रांची,श्री हरिओम दायमा मुम्बई, श्री अतुल सक्सेना लखनऊ, श्री टी. सी.तांडेकर बालाघाट, श्री उमेन्द्र चंद्रवार बालाघाट, श्री सुजीत  हरड़े बालाघाट, श्री नईम खान मेरठ , श्री डॉ.परवेज़ मेरठ।
इनमें से कुछ लोग घर की किसी मजबूरी और कुछ लोग डाक्यूमेंट्स पूरे न हो पाने की वजह से नहीं जा पा रहे हैं, हम उनको मलेशिया में 10 से 13 फरवरी तक बहुत मिस करेंगे । मेरा आप सभी से ये कहना है कि आप सब के पास अभी पूरा समय है अगले हाफ इयरली फॉरेन टूर को अचीव करने का,अपनी पूरी ताकत झोंक दीजिये और अगले टूर में हमारे साथ चलिए। 🙏  👊💥Rockinggggggg👊👊💥Renatussssss